बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
बिज़नेस

11 प्रतिशत बढ़ी मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री

  • June 1, 2017
  • 1 min read
11 प्रतिशत बढ़ी मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री मई में 11.3 प्रतिशत बढ़कर 1,36,962 वाहन रही। पिछले वर्ष इसी माह में यह 1,23,034 वाहन थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़कर 1,30,676 वाहन रही जो मई 2016 में 1,13,162 वाहन थी। कंपनी की मई 2017 में आल्टो और वैगनआर समेत छोटी कार श्रेणी में बिक्री 18.1 प्रतिशत बढ़कर 39,089 वाहन रही। इसी प्रकार स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर, बलेनो और इग्निस की काम्पैक्ट श्रेणी में उसकी बिक्री 10.1 प्रतिशत बढ़कर 51,234 वाहन रही है। कंपनी ने बताया कि इसी प्रकार उसकी सेडान, यूटिलिटी वाहन, वैन इत्यादि श्रेणी की कारों की बिक्री भी मई में बढ़ी है।