बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष स्वास्थ्य

भारत मे कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार, 339 की मौत

  • April 14, 2020
  • 1 min read
भारत मे कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार, 339 की मौत

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह कुल मौत का आंकड़ा 339 तक पहुंच गया है। संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार हो गई है। अब तक कुल 10363 मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 356 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जबकि चार की मौत हो गई।

https://youtu.be/W6GmXZJcd0c

नए मरीजों में 325 जमात से जुड़े लोग हैं और अब तक मरकज से संबंधित कुल 1071 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इन 356 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1510 हो गई है। वहीं, चार लोगों की मौत के साथ दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है। पिछले तीन दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को सामने आए 356 नए मामलों में 325 मामले एक ही चेन के जरिए आए हैं।

https://youtu.be/E_G6yFqPX8k