बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

कोरोना वायरस से अलीगढ में 1 की मौत, मिले 99 नए पॉजिटिव

  • August 8, 2020
  • 1 min read
कोरोना वायरस से अलीगढ में 1 की मौत, मिले 99 नए पॉजिटिव

अलीगढ | जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है | प्रशासन के इंतजाम फेल होते जा रहे हैं | कोरोना वायरस का कहर जारी है। रामबाग कॉलोनी गली नंबर 6 के एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई। 45 वीं पीएसी के 18 जवान एवं पिसावा एसबीआई के 7 बैंककर्मी सहित 99 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। संक्रमितों में 23 महिलाएं एवं 11 बच्चे हैं, जो 10 साल तक की कम उम्र के हैं। जनपद में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1936 तक पहुंच गई है।

जेएन मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट लैब एवं एंटीजन टेस्ट में शुक्रवार को 99 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 38 वीं वाहिनी के बाद अब 45 वीं पीएसी के 18 जवान संक्रमित हुए हैं। पिसावा एसबीआई ब्रांच के 7 बैंककर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसकी वजह से वहां ताला लग गया है। रघुवीरपुरी एवं गूलर रोड के 5-5 लोग संक्रमित है। सर सैयद नगर, संगम विहार एवं अकराबाद के 3-3 लोग चपेट में आए हैं। रायल होम्स तालानगरी के 2 लोग संक्रमित हुए हैं।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों को लक्षण के आधार पर कोविड-19 हॉस्पिटल एवं होम आइसोलेट किया जा रहा है। परिजनों को क्वारंटीन एवं घर के आसपास के एरिया को सील कर सैनिटाइज किया जाएगा।