बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़

जाकिर नाईक को भारत नहीं भेजा जाएगा : #मलेशिया

  • July 6, 2018
  • 1 min read
जाकिर नाईक को भारत नहीं भेजा जाएगा : #मलेशिया

विवादित धर्म उपदेशक जाकिर नाईक को प्रत्यर्पित करने की भारत की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। मलेशियाई सरकार ने जाकिर नाईक को भारत भेजने से इनकार कर दिया है। मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्‍मद ने शुक्रवार को कहा कि नाईक को भारत नहीं भेजा जाएगा। नाइक अपने घृणा भाषणों के जरिए युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए कथित तौर पर भड़काने के आरोप में वांछित है। नाईक ने 2016 से मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में शरण ले रखी है। विदेश मंत्रालय ने जनवरी में नाईक को प्रत्यर्पित करने का औपचारिक अनुरोध किया था।
महातिर मोहम्‍मद ने कहा, ‘जाकिर जब तक हमारे देश में कोई समस्या पैदा नहीं कर रहे हैं, तब तक वह उसे प्रत्यर्पित नहीं करेंगे, क्योंकि जाकिर को मलेशिया की नागरिकता प्राप्त है।
मलेशियाई पीएम के इस बयान से जाकिर को भारत प्रत्यर्पित करने की भारत की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि हमारे अनुरोध पर मलेशियाई पक्ष गंभीरता से विचार कर रहा है। कुआलालंपुर में हमारा उच्चायोग इस संबंध में संबंधित मलेशियाई अधिकारियों से नियमित संपर्क में है। भारत ने मलेशिया के साथ प्रत्यर्पण संधि कर रखी है।