बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

योगी सरकार का एक्शन, बस्ती के DM-SSP हटाये, इन 13 IAS और 3 IPS का हुआ ट्रांसफर-

  • October 12, 2019
  • 1 min read
योगी सरकार का एक्शन, बस्ती के DM-SSP हटाये, इन 13 IAS और 3 IPS का हुआ ट्रांसफर-

लखनऊ । प्रदेश सरकार ने आधी रात बाद 13 आईएएस, तीन आईपीएस के तबादले कर दिए हैं । इनमें पांच जिलों के डीएम व दो जिलों के एसपी बदले गए हैं। बस्ती में भाजपा नेता की हत्या के बाद वहां की डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी पंकज कुमार को हटा दिया गया है।

https://youtu.be/eb7zFfQHEOY

बस्ती में भाजपा नेता आदित्य नारायण उर्फ कबीर तिवारी की हत्या के बाद हुए बवाल को सरकार ने गंभीरता से लिया। कबीर छात्रनेता भी थे। घटना के बाद से ही डीएम व एसपी को हटाए जाने की अटकलें शुरू हो गई थीं। जिले के भाजपा नेता दोनों अफसरों की भूमिका पर लगातार उंगली उठा रहे थे।

https://youtu.be/47cOyrufyhU

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के चुनाव प्रचार से लौटने के बाद तबादलों को मंजूरी दे दी। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन को बस्ती का नया डीएम व हमीरपुर के एसपी हेमराज मीणा को बस्ती का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पंकज कुमार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। बस्ती की डीएम रहीं माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के पद पर भेजा गया है। गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है।

https://youtu.be/xVMpbZneLnU

सरकार ने चार अन्य जिलों के डीएम भी बदल दिए हैं। इनमें जौनपुर, बदायूं, गाजीपुर, श्रावस्ती जिले शामिल हैं। हालांकि बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर व श्रावस्ती के डीएम ओम प्रकाश आर्या को गाजीपुर का डीएम बना दिया गया है। यशु रुस्तगी को श्रावस्ती, कुमार प्रशांत को बदायूं का डीएम बनाया गया है।