बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
टेक्नोलॉजी बिज़नेस

Vivo V7+ हुआ लॉन्च, इसमें है 24MP का फ्रंट कैमरा, जानें कीमत

  • September 7, 2017
  • 1 min read
Vivo V7+ हुआ लॉन्च, इसमें है 24MP का फ्रंट कैमरा, जानें कीमत
वीवो ने भारत में अपना नया फुल विजन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की एक और खासियत है कि इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ में फ्लैश लाइट भी है। वहीं भारत में 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है।
 प्लस की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से आज से ही शुरू हो गई है जो 14 सितंबर तक चलेगी। यह फोन मैटे ब्लैक और गोल्ड वेरियंट में मिलेगा। इसके साथ वीवो फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है। वहीं एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।
इस फोन में 5.99 की फुल विजन डिस्प्ले, अनलॉक के लिए फेस स्कैनर, 1.8Ghz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.1.2 और 3225mAh की बैटरी है। फोन की कीमत 21,990 रुपये है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें  24MP का सेल्फी कैमरा है। सेल्फी कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और ब्यूटी 7.0 ऐप इंटीग्रेटेड है। वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो दिया गया है.