बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बलरामपुर में मानवता तार-तार, कूड़ा गाड़ी पर शव लादने का वीडियो वायरल, पुलिस व नगर पालिका से 7 सस्पेंड

  • June 11, 2020
  • 1 min read
बलरामपुर में मानवता तार-तार, कूड़ा गाड़ी पर शव लादने का वीडियो वायरल, पुलिस व नगर पालिका से 7 सस्पेंड

लखनऊ | बलरामपुर जिले के उतरौला के स्थानीय तहसील गेट पर मिले शव को मानवता का मखौल उड़ाते हुए कूड़ा गाड़ी पर लादकर कोतवाली ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के संबंध में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने एक उपनिरीक्षक तथा दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। नगर पालिका प्रशासन ने भी अपने चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एसडीएम तथा सीओ उतरौला को सौंपी गई है।

विदित हो कि बुधवार को उतरौला तहसील गेट पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान अनवर अली(45) निवासी ग्राम सहजौरा थाना सादुल्लाहनगर के रूप में हुई थी। लाश पड़ी होने की सूचना पर उतरौला कोतवाली के उपनिरीक्षक आरके रमन तथा सिपाही शुभम पटेल व शैलेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने शव के प्रति अमानवीयता दिखाते हुए उसे कोतवाली ले जाने के लिए उतरौला नगर पालिका परिषद की कूड़ा गाड़ी बुलवा लिया। शव को कूड़ा गाड़ी पर लादकर कोतवाली परिसर में ले जाया गया।

शव को कूड़ा गाड़ी में रखते समय किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही एसपी देवरंजन वर्मा ने घटना को गंभीरता से संज्ञान में लिया। एसपी ने कहा कि शव को कूड़ा गाड़ी में रखते समय एक उपनिरीक्षक व दो सिपाही मौके पर वीडियो में दिख रहे हैं।

एसपी का कहना है कि यह बहुत ही संवेदनहीन कार्य है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से वीडियो में दिख रहे उपनिरीक्षक आरके रमन व आरक्षी शुभम पटेल तथा शैलेन्द्र शर्मा को निलंबित कर दिया है। ईओ नगर पालिका उतरौला अवधेश वर्मा ने बताया कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल उतरौला नगर पालिका कर्मी रवि पंकज, विक्रम, अर्जुन व ईश्वरनंद को भी निलंबित कर दिया गया है। इस अमानवीय घटना की जांच एसडीएम उतरौला एके गौड़ तथा सीओ मनोज यादव को सौंपी गई है।