बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

बुआ (मायावती) ने बबुआ (अखिलेश) को छला : केशव प्रसाद मौर्य

  • May 31, 2019
  • 1 min read
बुआ (मायावती) ने बबुआ (अखिलेश) को छला : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समीकरण के आगे उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का जातीय समीकरण उड़ गया। निजी स्वार्थ के गठबंधन में बुआ, बबुआ को छलने में कामयाब रहीं।

https://youtu.be/ryklbdut3q4

मौर्य ने मीडिया से बातचीत में सपा को समाप्त पार्टी, बसपा को बिल्कुल समाप्त पार्टी और रालोद को रोज लुढ़कता दल की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रदेश के पिछड़े और दलित वर्ग ने इन तीनों दलों की जातिवादी राजनीति को नकार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा, विकास और किसानों की प्रगति ने दुनिया में भारत का स्तर ऊंचा किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का एकमात्र कारण नरेंद्र मोदी ही हैं। 2014 में देश की जनता ने मोदी से जो उम्मीद की थी, वह अब विश्वास में बदल गई है।

https://youtu.be/PYiIfLDJIlU

राफेल का जवाब ‘राहुल फेल’-
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सच्चे अर्थों में देश की सेवा की है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राफेल का आरोप लगाया, जनता ने इसका जवाब ‘राहुल फेल’ से दिया। मौर्य ने कहा कि भाजपा ने 50 प्रतिशत वोट हासिल करने की दृष्टि से चुनावी रणनीति रची थी। यूपी में भाजपा ने 50 प्रतिशत वोट हासिल किया है। अब सरकार और संगठन 100 में से 60 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य लेकर काम करेंगे।