बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
समाज

#त्रिपुरा के #पत्रकारों की #पेंशन हुई 10 हजार

  • June 17, 2018
  • 0 min read
#त्रिपुरा के #पत्रकारों की #पेंशन हुई 10 हजार

नई दिल्ली। त्रिपुरा के पत्रकारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सूबे की सरकार ने पत्रकारों की पेंशन राशि 1,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी है। राज्य के कानून और शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने गुरुवार रात मीडिया से कहा, मंत्रिमंडल ने पत्रकारों के लिए मासिक पेंशन 1,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी है।

बता दें कि देश में 10,000 रुपए मासिक पेंशन तमिलनाडु के बाद दूसरी सबसे बड़ी पेंशन राशि है।मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद मंत्री ने कहा, सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार 60 वर्ष की उम्र होने के बाद मासिक पेंशन पाएंगे।

गौरतलब है कि पिछली वाम मोर्चा सरकार ने 2012 में 1,000 रुपए मासिक पेंशन शुरू की थी। अगरतला प्रेस क्लब, त्रिपुरा पत्रकार संघ और त्रिपुरा वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों ने भाजपा सरकार को मासिक पेंशन बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है।