बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 19, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

घर खाली करवाना एक बहाना, रची जा सकती है प्रियंका गांधी की हत्या की साजिश : अलका लांबा

  • July 1, 2020
  • 1 min read
घर खाली करवाना एक बहाना, रची जा सकती है प्रियंका गांधी की हत्या की साजिश : अलका लांबा

नई दिल्ली । मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से घर खाली करने के आदेश देने के बाद कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने बड़ा आरोप लगाया है । अलका लांबा ने मोदी सरकार पर गांधी परिवार की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है । अलका लांबा के ट्वीट का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

अलका लांबा ने लिखा है कि- “#PriyankaGandhi के शुभ चिंतकों को यह भी डर और चिंता सत्ता रही है कि कहीं  मोदी सरकार जानकर गांधी परिवार की सुरक्षा के साथ खिलवाड तो नहीं कर रही है, उनकी हत्या तक की साजिश रची जा सकती है, घर खाली करवाना तो एक बहाना है, इससे पहले उनकी सुरक्षा भी हटाई जा चुकी है, यह एक गहरी साजिश है”

वहीं एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- प्रियंका गांधी के शुभ चिंतकों का मानना है ख़ास कर उत्तर प्रदेश वालों का कि उन्हें अब लखनऊ में घर लेकर रहना चाहिए.. जिस तरह से उन्होंने ग़रीब, मजदूरों, किसानों, बेरोज़गार युवाओं के हक़ अधिकारों की आवाज उठाने का काम किया है उससे उन सभी को खूब ताकत मिली है. 🇮🇳 🙏.

इससे पहले प्रियंका गांधी को घर खाली करने के आदेश पर अलका ने ट्वीट किया कि- भारत के जिस #गांधी परिवार ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, त्याग और बलिदान दिए ,उस गांधी परिवार के सदस्यों के लिए एक दरवाजा सरकार बंद करेगी तो एक करोड़ दरवाजे खोलने को तैयार दिखेंगे. #चीन पर सवाल फिर भी पूछे जाएंगे…🇮🇳🙏