बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
अंतरराष्ट्रीय दिल्ली-एनसीआर

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की मिली मंजूरी, देर शाम मुंबई पहुंचेगा शव

  • February 27, 2018
  • 1 min read
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की मिली मंजूरी, देर शाम मुंबई पहुंचेगा शव

दुबई। दुबई में अधिकारियों ने बॉलीवुड की सुपरस्टार Sridevi के पार्थिव शरीर को भारत ले जाने की मंजूरी दे दी है। ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार इसके लिए आज 12 बजकर 45 मिनट पर अनापत्ति प्रमाण पत्र भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों और दिवंगत अभिनेत्री के परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद 12 बजकर 57 मिनट पर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि दुबई पुलिस ने दिवंगत अभिनेत्री का पार्थिव शरीर भारत ले जाए जाने की स्वीकृति संबंधी दस्तावेज सौंप दिए हैं, ताकि शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

दुबई पुलिस की मंजूरी के बाद Sridevi के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दुबई पुलिस ने भारतीय कौंसुलेट और श्रीदेवी के शरीर को उनके पार्थिव शरीर को भारत ले जाने से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं। इस तरह उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की राह साफ हो गई है। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था। इस बीच बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर दुबई पहुंच चुके हैं।

मालूम हो कि, शनिवार शाम फिल्म निर्माता और पति बोनी कपूर के साथ सरप्राइज डिनर डेट से पहले दुबई के होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स में श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है ।फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई. इस खुलासे के कारण ही Sridevi के शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है |
-एजेंसी