बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

पुलवामा हमला : शामली में शहीद अमित के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, बोले- ‘पहले स्मारक के लिए जमीन दिलवाओ’

  • February 16, 2019
  • 1 min read
पुलवामा हमला : शामली में शहीद अमित के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, बोले- ‘पहले स्मारक के लिए जमीन दिलवाओ’

शामली | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए शामली निवासी सीआरपीएफ के जवान अमित का शव अंतिम संस्कार के लिए आज उनके पैतृक गांव लाया गया। अमित को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में लोग गांव पहुंच गए, लेकिन अबतक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है। 

जानकारी के अनुसार, शामली में रेलपार मोहल्ला में कैराना रोड पर रहने वाले शहीद अमित के परिजनों ने शमशान घाट में अमित का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया और शहीद के शव को कैराना रोड पर रखकर धरना दिया। परिजन शहीद बेटे अमित के दाह संस्कार के लिए जिला प्रशासन से अलग भूमि दिलाने की मांग कर रहे हैं, जिससे कि उस भूमि पर अमित का स्मारक बनवाया जा सके। धरने से पहले परिजनों ने अमित की शव यात्रा रेलपार रेलवे स्टेशन के पास रोक दी जिससे वहां हंगामा हो गया। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अमित के परिजनों से बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।