बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
पंजाब

शादी के 9 दिन बाद तेल छिड़ककर जिंदा जला दी दुल्हन

  • September 20, 2017
  • 0 min read
शादी के 9 दिन बाद तेल छिड़ककर जिंदा जला दी दुल्हन

25 साल की लड़की की शादी 10 सितंबर को ही हुई थी। सुहाग की मेहंदी भी न उतरी थी कि तेल छिड़क कर उसे आग लगा दी गई। हादसे में तस्वीरें देख नहीं पाओगे।

घटना चंडीगढ़ के मनीमाजरा की है। मंगलवार देर रात स्कूटी पर जा रही मां माही और उसकी बेटी अमृता को दो युवकों ने तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया। इसमें माही और अमृता बुरी तरह जल गई।  माही की हालत तो ठीक है, लेकिन अमृता ज्यादा जल गई है। अमृता करीब 55 फीसदी जल गई है और उसे पीजीआई रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है।

वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में अमृता पर हमले का शक उसके पति गुरविंदर पर जताया जा रहा है, क्योंकि पुलिस को दी शिकायत में मां माही ने बताया कि उसकी बेटी की शादी इसी महीने की दस तारीख को ढकौली के बसंत विहार निवासी गुरविंदर के साथ हुई थी। मंगलवार सुबह अमृता और गुरविंदर के बीच विवाद भी हुआ था। माही ने दावा किया है कि गुरविंदर ने शादी तोड़ने की धमकी भी दी थी।

पुलिस को दी शिकायत में माही ने बताया कि वह, उसकी बेटी अमृता और अमृता का पति गुरविंदर मनीमाजरा में किराए के मकान में रहते हैं। मंगलवार को उसका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था। वह बेटी अमृता के साथ एक्टिवा से मनीमाजरा अस्पताल दिखाने गई। जांच कराने के बाद जब वह वापस माडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स स्थित घर जा रही थी तो डीसी मांटेसरी स्कूल के गेट के पास उनका एक्टिवा पंचर हो गया। पंचर देखने जब नीचे उतरे तो दो बाइक सवार युवक आ पहुंचे।

एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दूसरे ने मुंह में कपड़ा बांधा हुआ था। पीछे बैठे युवक ने दोनों पर कुछ तरल पदार्थ डाला और माचिस की तीली फेंककर भाग गए। इससे पहले दोनों कुछ समझ पाते कि अमृता के शरीर से आग की लपटें उठने लगीं। वह सड़क पर चिल्लाकर भाग रही थी। कुछ ही दूर पर पुलिस की पीसीआर वैन खड़ी थी। पुलिसकर्मियों को जब पता चला तो दौड़े आए।

पुलिस कर्मियों ने पहले आग बुझाई और फिर वे दोनों को पीसीआर वैन में डालकर सेक्टर 16 हॉस्पिटल ले आए। डीएसपी ईस्ट पवन कुमार के मुताबिक अमृता बयान देने की हालत में नहीं है।