बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा बिहार

बिहार में स्कूल और कॉलेज बंद, लेकिन जारी रहेगी CBSE और ICSE मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

  • March 13, 2020
  • 1 min read
बिहार में स्कूल और कॉलेज बंद,  लेकिन जारी रहेगी CBSE और ICSE मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने से बचने के लिए बिहार सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। बिहार में स्कूल बंद रहेंगे लेकिन शिक्षक आएंगे। सीबीएसई और आईसीएसई मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेगी।

इसके अलावा सिनेमा हॉल, सभी पार्क, जू भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सभी अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। सोमवार को स्थिति पर फिर से समीक्षा होगी। 22 मार्च को बिहार दिवस के मद्देनजर होने जा रहे सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इससे पहले यूपी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में 31 मार्च तक और यूपी में 22 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने भी ऐहतियात के तौर पर सभी सिनेमा हाल और जिन स्कूलों व कालेजों में परीक्षाएं नहीं हैं, उन सभी को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया। दिल्ली में सभी खेल, आयोजनों, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी दिल्ली, जामिया, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में परीक्षाएं, कक्षाएं, सेमिनार स्थगित कर दिए गए हैं।

इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1.34 लाख से ज्यादा लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इस बीच पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के वैज्ञानिक लगभग 11 आइसोलेट्स खोजने में सफल रहे हैं, लेकिन टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे।