बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

राजस्थान के CM होंगे सचिन पायलट, राहुल गाँधी ने दिखाई हरी झंडी, कुछ देर में हो सकती है घोषणा

  • December 13, 2018
  • 1 min read
राजस्थान के CM होंगे सचिन पायलट, राहुल गाँधी ने दिखाई हरी झंडी, कुछ देर में हो सकती है  घोषणा

नई दिल्ली | पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के पड़ को लेकर कांग्रेस आलाकमान चिंता में है | राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच कांटे का मुकाबला है | अभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी एक बार फिर राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पार चर्चा कर रहे हैं | सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि युवाओं की मांग और 2019 को देखते हुए सचिन पायलट के नाम पर मुहर लग गयी है | बताया जा राह है कि सचिन पायलट सीएम के लिए अड़ गए हैं | मध्य प्रदेश में कमलनाथ को कमान देने के बाद अब कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में युवा चेहरे को तरजीह दे सकता है |
https://www.youtube.com/watch?v=9COuWDvl8OM

बताते चलें कि कुछ घंटों पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चल रही खींचतान के बीच पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक की थी । माना जा रहा है कि राहुल गांधी के आवास 12 तुलगक लेन पर हुई बैठक में सोनिया और राहुल ने तीनों राज्यों के अगले मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर चर्चा की । सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष की बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए के सी वेणुगोपाल और मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए ए के एंटनी के साथ बैठक की। इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और मध्य प्रदेश के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद थे ।बाद में गांधी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल अशोक गहलोत औेर सचिन पायलट से अलग अलग मुलाकात की। मुख्यमंत्रियों के चयन के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप जल्द ही मुख्यमंत्रियों को देखेंगे। हम विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य की राय ले रहे हैं।’’ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जबकि राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे माने जा रहे हैं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख सचिन पायलट भी दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=WljiCCSLsKA