बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

RLD अलीगढ के नेताओं ने गांवों में सुनी किसानों की समस्याएं

  • June 15, 2020
  • 1 min read
RLD अलीगढ के नेताओं ने गांवों में सुनी किसानों की समस्याएं

अलीगढ़ । राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने रविवार को खैर विधानसभा के गांवो में किसानो की समस्याएं सुनी और उन्हें सरकार तक पहुंचाने का वायदा किया । रालोद जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और जियाउर्रहमान एडवोकेट ने खैर के गांव रामपुर, अजना,  गंगई, जामनका, फतेहपुर में ग्रामीणों की समस्याओं को जाना । रालोद नेताओं को ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी में छोटे किसान और मजदूर आर्थिक रूप से परेशान हैं लेकिन सरकार किसानों को लेकर गम्भीर नहीं है । किसानों ने रालोद नेताओं के समक्ष ऋण माफ कराने और प्रतिमाह सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की मांग रखी ।

https://www.youtube.com/watch?v=3pQm1NNqK5w

रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने ग्रामीणों से वार्ता के बाद कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ छल किया है । कोरोना महामारी में सरकार ने किसानों के साथ अनदेखी की है । उन्होंने मोदी सरकार से किसानों को राहत पैकेज देकर प्रतिमाह 10 हजार रुपये देने की मांग की ।रालोद जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याएं रालोद की पहली प्राथमिकता हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा ने मजदूरों-किसानों को धोखा दिया है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को विशेष पैकेज दे अन्यथा किसान सरकार को उखाड़ फेंकेगा ।

रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के दुख दर्द में रालोद साथ है, किसानो के साथ कहीं भी उत्पीड़न हुआ तो कलेक्ट्रेट को जाम कर देंगे ।इससे पूर्व रालोद नेता राजा भैया ने किसानों को सोशल डिस्टेंसिग के बारे में बताया और कोरोना आपदा से बचाव के उपाय बताए ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, राजा भैया, ताहिर खान, मनोज दिवाकर, दिनेश चौधरी, हसरत भाटी, इमरान खान, फजल रहमान, फहीम खान, अशोक कुमार, रावेंद्र सिंह, राकेश कुमार, कांता प्रसाद आदि मौजूद रहे ।