बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

राज्यमंत्री दर्जा मिलने के बाद अब कम्प्यूटर बाबा ने मांगा MLA का टिकट

  • April 16, 2018
  • 1 min read
राज्यमंत्री दर्जा मिलने के बाद अब कम्प्यूटर बाबा ने मांगा MLA का टिकट

मध्यप्रदेश | शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद अब कम्प्यूटर बाबा ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिकट दें। संतों के मन में भी रहता है कि वह समाज के लिए कुछ करें। राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद मंडला पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि संत समुदाय कब तक समाज के भले के लिए किसी के पीछे घूमेगा। संत समुदाय ऐसा करते-करते अब थक चुका है। उन्हें भी राजनीति में आने का मौका मिलना चाहिए ताकि संतों की बातों को सुना जाए। उन्होंने कहा कि वह सिवनी के खड़ेश्वरी बाबा को टिकट देने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार ने पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। इनमें कम्प्यूटर बाबा के अलावा नर्मदानंद, हरिहरानंद, भैय्यू महाराज और पंडित योगेंद्र महंत के नाम शामिल हैं। इसी क्रम में सरकार ने नर्मदा नदी के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने के लिए एक विशेष समिति भी गठित की है। जिसमें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त इन सभी बाबाओं को सम्मिलित किया गया है।