बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

राजस्थान के सरकारी दस्तावेजों में नही लगेगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की फोटो, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

  • January 5, 2019
  • 0 min read
राजस्थान के सरकारी दस्तावेजों में नही लगेगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की फोटो, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

जयपुर । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सभी सरकारी दस्तावेजों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर हटाने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया। राज्य के मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव रवि शंकर श्रीवास्तव की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल की 29 दिसम्बर को हुई बैठक में किये गये फैसले के अनुसार यह कदम उठाया गया है।

इसके तहत राज्य के समस्त राजकीय विभागों, निगमों,बोर्ड एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं के लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर का लोगो के रूप में प्रयोग/मुद्रण करने के संबंध में 11 दिसंबर, 2017 को जारी परिपत्र को वापस लिया जाता है।