बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ पुलिस को पता था गाँधी के पुतले को मारी जाएगी गोली, दरोगा सहित 2 सस्पेंड, पूजा शकुन पति सहित फरार

  • February 1, 2019
  • 1 min read
अलीगढ़ पुलिस को पता था गाँधी के पुतले को मारी जाएगी गोली, दरोगा सहित 2 सस्पेंड, पूजा शकुन पति सहित फरार

अलीगढ | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पुतले को गोली मारकर जलाने वाली हिंदुवादी नेता पूजा शकुन पाण्डेय की मुश्किलें बडती जा रही हैं | पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर उनके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है | पूजा शकुन और उनके पति अभी भी फरार हैं | वहीँ देशभर में हुई किरकिरी के बाद एसएसपी ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है | महात्मा गाँधी के पुतले को गोली मारने के प्रकरण में एसएसपी ने थाने के दरोगा और एलआईयू के हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि राष्ट्रपिता का पुतला फूंकने, पुतले को गोली मारने और नाथूराम गोडसे को भगवान श्रीकृष्ण की उपमा दिए जाने के मामले की सूचना होने के बावजूद उन्होंने अधिकारियों को अवगत नहीं कराया।

https://www.youtube.com/watch?v=aIYsPi46UYs

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना गांधी पार्क के दरोगा महावीर सिंह और एलआईयू के हेड कांस्टेबल आतोष सिंह को एसएसपी ने इस प्रकरण में गुरुवार देर शाम निलंबित कर दिया है। इन पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप है।

https://www.youtube.com/watch?v=UPJe1Ys_SaY

इधर, टप्पल की चौकी जट्टारी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बालकिशन को खुलेआम सट्टे की खाईबाड़ी होने की सूचना के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह होमगार्ड ऊधम सिंह की भूमिका इस मामले में संदिग्ध होने पर उनके खिलाफ भी कमांडेंट को लिखा गया है।