बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश

घोटाला : गुडम्बा थाने के 11 होमगार्ड के भत्ते का भुगतान पाया गया फर्जी, कपंनी कमांडर को किया निष्काषित

  • November 25, 2019
  • 0 min read
घोटाला : गुडम्बा थाने के 11 होमगार्ड के भत्ते का भुगतान पाया गया फर्जी, कपंनी कमांडर को किया निष्काषित

राजधानी लखनऊ के गुडम्बा थाने में फर्जी तैनाती दिखाकर 11 होमगार्डों का भुगतान किया गया है। होमगार्ड डीआईजी रंजीत सिंह की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। जिला कमांडेंट कार्यालय द्वारा भुगतान हेतु फर्जी मस्टर रोल में मौजूद 11 होमगार्ड के नाम थाने की लिस्ट में नहीं मिले जबकि अगस्त महीने में इन सभी 11 होमगार्डों का भुगतान किया गया। जांच में इनकी फर्जी ड्यूटियां और मस्टर रोल प्रमाणित करने वाले अवैतनिक कंपनी कमांडर सुशील कुमार सिंह और ब्लॉक ऑर्गनाइजर सुनीता सिंह की भूमिका पाई गई है। डीआईजी ने कपंनी कमांडर सुशील सिंह को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

डीआईजी ने प्रभारी जिला कमांडेंट को निर्देश दिया है कि फर्जीवाड़े के दोषी कंपनी कमांडर के खिलाफ तत्काल करवाई के आदेश दिए हैं। हालांकि फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड यह कंपनी कमांडर जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय की गिरफ्तारी वाले दिन से ही फरार चल रहा है। जांच एक अन्य होमगार्ड एक अन्य होमगार्ड का एक दिन का भत्ता गलत तरीके से भुगतान किया गया।

बताते चले कि गोमतीनगर पुलिस ने गुडम्बा और विभूतिखंड थाने में तैनात होमगार्डो के भत्ते के फर्जी भुगतान का मुकदमा दर्ज किया था। इस प्रकरण में गोमतीनगर पुलिस जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।