बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
टेक्नोलॉजी

Panasonic के इस 8,999 रुपये वाले फोन में मिलेगा डुअल कैमरा, 4000mAh की बैटरी

  • September 20, 2017
  • 1 min read
Panasonic के इस 8,999 रुपये वाले फोन में मिलेगा डुअल कैमरा, 4000mAh की बैटरी

पैनासोनिक ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 पेश किए हैं। इनमें से एलुगा रे 500 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही दोनों फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड नूगट भी मिलेगा। अगली स्लाइड में जानें दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन।

इन दोनों फोन में सिर्फ एक ही अंतर है और वह है डुअल रियर कैमरा। Eluga Ray 500 में डुअल (13+8) रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Eluga Ray 700 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों में डुअल सिम सपोर्ट, Eluga Ray 500 में 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले, Eluga Ray 700 में 5.5 इंच की HD IPS डिस्प्ले, वहीं एलुगा रे 500 में 1.25GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर, जबकि एलुगा रे 700 में MTK6753 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।

दोनों फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एलुगा रे 500 में में 4000mAh की और Eluga Ray 700 में 5000mAh  की बैटरी है। इसके अलावा दोनों फोन में 4G VoLTE, Bluetooth 4.0, GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n है। एलुगा रे 500 की कीमत 8,999 रुपये और एलुगा रे 700 की कीमत 9,999 रुपये है। दोनों फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से 21 सितंबर को 12 बजे से होगी। वहीं अगर आप फोन को एक्सिस बैंक के बज्ज क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।