बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्तानी PM इमरान खान बोले, ‘इस्लाम के नाम पर अराजकता न फैलाएं कट्टरपंथी’

  • November 1, 2018
  • 1 min read
पाकिस्तानी PM इमरान खान बोले, ‘इस्लाम के नाम पर अराजकता न फैलाएं कट्टरपंथी’

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही एक ईसाई महिला को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी करने के बाद देश में हो रहे प्रदर्शनों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने कट्टरपंथियों को सरकार से टकराव मोल नहीं लेने और तोड़फोड़ की हरकतें नहीं करने को कहा।
https://www.youtube.com/watch?v=WQMgW2_UxOA

प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के जरिए देश को संबोधित किया और उनका संबोधन सिर्फ आसिया बीबी से जुड़े फैसले पर केंद्रित था। गौरतलब है कि चार बच्चों की मां एवं 47 वर्षीय आसिया बीबी को ईंशनिंदा के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने ऐतिहासिक फैसले में उन्हें बरी कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गये और कट्टरपंथियों ने धमकियां दी। खान ने कहा, ‘मैं इन तत्वों (प्रदर्शनकारियों) से कहता हूं कि देश को चुनौती देने से बचें। अगर वे ऐसा करते हैं तो देश अपनी जिम्मेदारियां पूरी करेगा।