बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

#पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के दौरान #बिलावल भुट्टो के काफिले पर #हमला

  • July 2, 2018
  • 1 min read
#पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के दौरान #बिलावल भुट्टो के काफिले पर #हमला

पाकिस्तान में चुनाव 25 जुलाई को होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए सारी पार्टियों ने प्रचार में जी जान लगा दिया है। पाकिस्तान के चुनाव में प्रमुख और सबसे पुरानी पार्टियों के कई नये चेहरों के साथ मैदान में मौजूद हैं। इस चुनाव मे पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो भी शामिल हैं। बता दें कि दिसंबर 2007 में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के ग्यारह साल बाद उनके बेटे बिलावल भुट्टो चुनावी मैदान में हैं और कल गुस्साई भीड़ ने उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के गढ़ माने जाने वाले ल्यारी में गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों ने पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के काफिले पर पथराव किया। यही नहीं काफिले में शामिल लोगों पर लाठी-डंडे भी बरसाए। इस हमले में कुछ लोगों के घायल होने और कई वाहनों के नुकसान होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि बिलावल कल ल्यारी के बिहार कॉलोनी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उसी दौरान करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने बिलावल वापस जाओ का नारा लगाना शुरू कर दिया और उनके काफिले पर पथराव और लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया।

बता दें कि जैसे ही पथराव शुरू हुआ बिलावल वहां से सुरक्षित निकल गए। इस हमले में उनकी कार का शीशा ही टूटा है। बता दें कि ल्यारी पीपीपी की पारंपरिक सीट है, यहां से उनकी मां बेनजीर भी कई बार चुनाव लड़ चुकी हैं। बिलावल आगामी चुनाव में पाकिस्तान का अहम चेहरा माने जा रहे हैं। और वह पीपीपी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो के नाती हैं। भुट्टो के प्रवक्ता के मुस्तफा नवाज खोखर अनुसार, पीपीपी अपना चुनाव अभियान सिंध प्रांत में जारी रखेगा। वहीं पार्टी अध्यक्ष बिलावल ने कहा , ‘इन दंगों से मैं डरने या हारने वाला नहीं हूं, ल्यारी मेरे खून में है। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के साथ देश के कोने – कोने में जाऊंगा। हमें इन हिंसक तत्वों को हराना है , उनके सामने घुटने नहीं टेकने हैं। ऐसी ताकतें मुझे डरा नहीं सकती हैं। उसके साथ ही उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता है।