बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

‘कल तक अखिलेश का करते थे गुणगान, #अब हैं कट्टर हिंदूवादी’, पढ़िए #AMU बवाल के आरोपियों का यह सच-

  • May 11, 2018
  • 1 min read
‘कल तक अखिलेश का करते थे गुणगान, #अब हैं कट्टर हिंदूवादी’, पढ़िए #AMU बवाल के आरोपियों का यह सच-

अलीगढ | पाकिस्तान के जनक जिन्ना की अमुवि छात्र संघ भवन में लगी तस्वीर का जिन्न भले ही भाजपा के सांसद सतीश गौतम की चिट्ठी से बाहर निकला हो लेकिन देशभर में इस मुद्दे को हिंदुवादियों द्वारा अमुवि के मुख्य द्वार पर पुतला फूंकने से जगह मिली | सांसद ने तो कुलपति को चिट्ठी लिखकर जिन्ना की तस्वीर लगे होने का औचित्य पूछा था लेकिन जिले कुछ हिंदूवादी छात्र नेताओं ने अमुवि के मुख्य द्वार तक पहुंचकर बखेड़ा खडा कर दिया | ऐसा पहली बार हुआ जब कोई भी हिंदूवादी संगठन अमुवि के मुख्य द्वार तक पहुंचा और पुतला तक फूंक आया | बस यहीं से बवाल हो गया | हिंदुवादियों के यहाँ तक पहुँचने से अमुवि के छात्रों में आक्रोश फ़ैल गया और हजारों छात्र हिंदुवादियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे | हालात ऐसे हो गए कि पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग तक की जिसमे कई अमुवि छात्र नेता घायल हो गए | इसी घटनाक्रम ने टूल पकड़ लिया और अभी तक धरना जारी है |
https://www.youtube.com/watch?v=nlxki2nnuoA
पर अब जिन हिंदूवादी नेताओं ने अमुवि तक पहुंचकर जिन्ना का विरोध किया, भड़काऊ नारे लगाये, पहली बार मुख्य द्वार तक पहुंचकर पुतला फूंका उनके बारे में लोग जानना चाह रहे हैं | अमुवि के मुख्य द्वार तक हिंदूवादी छात्र नेता अमित गोस्वामी, सौरभ चौधरी, संजू बजाज आदि पहुंचे थे, वहीँ अर्जुन सिंह, आदित्य पंडित आदि खुलकर अमुवि के खिलाफ बोल रहे हैं | व्यवस्था दर्पण ने जब इनके बारे में पड़ताल की तो सामने आया कि जो अमित गोस्वामी, अर्जुन सिंह आज सबसे ज्यादा कट्टर हिन्दू बन रहे हैं वह कुछ दिनों पहले तक अखिलेश यादव का गुणगान करते थे | जिन बसपा नेता और पूर्व विधायक जमीरुल्लाह का वह विरोध कर रहे हैं, उन्ही के माध्यम से अखिलेश यादव तक मिलने पहुंचे थे, उन्ही जमीरुल्लाह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे |

अमित और अर्जुन अखिलेश यादव का करते थे गुणगान –
कट्टर हिंदूवादी नेता अमित गोस्वामी, अर्जुन सिंह समाजवादी सरकार में सपा के विधायकों के टच में रहते थे | कोल से तत्कालीन सपा विधायक जमीरुल्लाह से इनकी नजदीकियां थी | जमीरुल्लाह ही इन्हें अखिलेश यादव से मिलवाकर लाये थे | अखिलेश से मिलने के बाद यह दोनों अखिलेश का जमकर गुणगान किया करते थे | कई मौकों पर यह जमीरुल्लाह के साथ कर्यकरामो में भी नजर आये | वही जमीरुल्लाह अब अमित गोस्वामी और अर्जुन सिंह को कट्टर विरोधी लग रहे हैं और उन्हें वह खुलकर चुनौती दे रहे हैं | इसे भाजपा की सरकार का असर कहें या कुछ और लेकिन लोगों में इसकी चर्चाएँ तेजी से चल रही हैं |

अमित का रालोद से भी रहा है नाता-
अमित गोस्वामी की राजनीति की शुरुआत राष्ट्रीय लोकदल से हुई है | छात्र रालोद में अमित गोस्वामी को मंडल अध्यक्ष बनाया गया था, अभाविप और आरएसएस के खिलाफ वह खुलकर बोलते थे | रालोद के बाद इन्होने अभाविप में एंट्री ली लेकिन वहां टिक नहीं सके और अभाविप से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया |