बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

महाराष्ट्र में ओवैसी का बड़ा फैसला, शिवसेना-कांग्रेस-NCP को AIMIM नहीं देगी समर्थन

  • November 12, 2019
  • 1 min read
महाराष्ट्र में ओवैसी का बड़ा फैसला, शिवसेना-कांग्रेस-NCP को AIMIM नहीं देगी समर्थन

हैदराबाद। महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए गहमा गहमी वक्त के साथ तेज होती जा रही है। सोमवार शाम तक संभावनों के बाद यह संकेत दे रहे थे कि महाराष्ट्र की सत्ता पर शिवसेना काबिज होगी लेकिन 7.30 बजते ही इस संभावनाओं पर राज्यपाल ने विराम लगा दिया। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस के ‘‘सैद्धांतिक रूप से सहमत’’ होने के शिवसेना के दावे के बीच एआईएमआईएम ने कहा कि उसके दो विधायक ‘‘शिवसेना- कांग्रेस’’ सरकार का समर्थन नहीं करेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के दो विधायक हैं और हम शिवसेना- कांग्रेस सरकार का समर्थन नहीं करेंगे। इस बारे में जल्द ही महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र भेजा जाएगा।’’

शिवसेना ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस इसकी सरकार का समर्थन करने के लिए ‘‘सैद्धांतिक रूप से’’ सहमत हो गए हैं लेकिन उसे राज्यपाल द्वारा तय समय सीमा के अंदर इन दोनों दलों से समर्थन पत्र नहीं मिल सका। साथ ही राज्यपाल ने शिवसेना को तीन दिन का और समय देने से इंकार कर दिया।