बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष स्वास्थ्य

योग से बढ़ता है आत्मविश्वास और प्रतिरोधक क्षमता, मिलती है मानसिक अवसाद से मुक्ति : डॉ कविता भट्ट

  • July 7, 2020
  • 1 min read
योग से बढ़ता है आत्मविश्वास और प्रतिरोधक क्षमता, मिलती है मानसिक अवसाद से मुक्ति : डॉ कविता भट्ट

देहरादून । योग के अभ्यास द्वारा शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक उन्नति निश्चित है। योग सदियों से प्रचलित है किंतु कोरोना काल के इस संकट में पूरी दुनिया के लिए यह और भी अधिक महत्त्वपूर्ण हो गया है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए पूरा संसार योग की शरण में है। कोरोना संकट में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में भी योग की महती भूमिका है । यह बात सुप्रसिद्ध लेखिका एवं योग-विशेषज्ञ एवं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर-गढ़वाल, (उत्तराखंड) में कार्यरत डॉ. कविता भट्ट ‘शैलपुत्री’ ने कही। वे सोमवार को त्राटककर्म का यौगिक तथा शिक्षाशास्त्रीय महत्त्व: कोविड-19 पेंडेमिक के संदर्भ में विषयक व्याख्यान में कही। उन्हें इस विशेष व्याख्यान हेतु बी एन मण्डल विश्वविद्यालय मधेपुरा के ऑफिसियल पेज पर ऑनलाइन व्याख्यान हेतु आमन्त्रित किया गया था।

डॉ कविता भट्ट ने कहा कि योग से चित्त शांत, शरीर निर्मल एवं बुद्धि निर्विकार होती है। योग हमें संवेदनशील, सकारात्मक एवं रचनात्मक बनाता है। हम योग को अपने जीवन में अपनाकर सभी प्रकार के दुःखों से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग के आठ अंग हैं। यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि। इन आठो अंगों का अपना अलग अलग महत्व है। योग को सिर्फ आसन एवं प्राणायाम तक सीमित नहीं किया जा सकता है। सभी आठो अंगों का पालन आवश्यक है। राजयोग और हठयोग आपस में सम्बद्ध हैं। आसन के अभ्यास से पूर्व षट्कर्म, यम तथा नियम का पालन आवश्यक है। षट्कर्म के अंतर्गत त्राटककर्म शैक्षणिक उन्नति में अत्यंत सहायक है। इससे दृष्टिदोष दूर होता है और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है। यह एकाग्रता, सकारात्मकता , आत्मविश्वास, आशावाद और रचनात्मकता में वृद्धि हेतु सहयोगी है।

उन्होंने कहा कि मन एवं शरीर दोनों आपस में जुड़े हैं। यदि मन स्वस्थ नहीं होगा, तो शरीर के स्वास्थ्य पर भी उसका प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि योग का शिक्षा के क्षेत्र में काफी महत्व है। योग का शिक्षण एवं अधिगम के सुचारू संचालन में अत्यधिक उपयोग है। इसके माध्यम से हम मानसिक एकाग्रता को प्राप्त कर सकते हैं। योगाभ्यास से आत्मविश्वास बढ़ता है। कोरोना के इस विकट दौर में योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी और मानसिक अवसाद से मुक्ति मिलेगी। जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस प्रकार के उपयोगी व्याख्यानों से उनके पेज को और भी अधिक सराहा जा रहा है।