बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
साक्षात्कार

कौन कहता है कि सुंदर महिलाएं सक्रिय राजनीति में नहीं हो सकतीं : आहना कुमरा (फ़िल्मी प्रियंका गाँधी)

  • February 4, 2019
  • 1 min read
कौन कहता है कि सुंदर महिलाएं सक्रिय राजनीति में नहीं हो सकतीं : आहना कुमरा (फ़िल्मी प्रियंका गाँधी)

मुंबई। ’द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में प्रियंका गांधी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आहना कुमरा ने सवाल उठाया है कि चुनाव भले ही सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं हो सकते, लेकिन कौन कहता है कि सुंदर महिलाएं सक्रिय राजनीति में नहीं हो सकतीं |लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि चुनाव कोई सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है और लोग अपना वोट पिछले प्रदर्शन के आधार पर देंगे।

आहना ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, “क्यों एक सुंदर महिला राजनीति में नहीं हो सकती? वह (प्रियंका गांधी) खूबसूरत हैं और क्यों नहीं? क्या भारत बदसूरत पुरुषों या लोगों से भरा पड़ा है, जो अच्छे नहीं दिखते? क्या राजनीति में हर वक्त बुजुर्ग लोग ही शामिल होंगे?“उन्होंने कहा, “क्यों एक युवा महिला सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं बन सकती? क्यों वे लोग उन्हें नीचा दिखा रहे हैं..भारतीय राजनीति में बहुत ही कम महिलाएं हैं और मैं उन महिलाओं का पूर्ण रूप से समर्थन करती हूं, जो सक्रिय रूप से इसमें हैं।’

युवा अभिनेत्री ने कहा, “अगर वे नहीं होंगे तो हम किसे देखें? हमारे पास तो रॉल मॉडल भी नहीं हैं।“कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव के रूप में प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में प्रवेश पर आहना ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैं उनसे प्रभावित हूं।उन्होंने कहा कि (कांग्रेस की) नीतियों के बारे में नहीं जानती। लेकिन मैं उस वक्त बहुत उत्साहित थी जब मुझे इसके बारे में जानने को मिला।“

आहना ने कहा, “मुझे ऐसा लगा कि क्या वाकई में मैंने सही सुना? वह आखिरकार सक्रिय राजनीति में कूद रही हैं..क्योंकि वह काफी समय से इनकार करती आ रही थीं। मैं उनके बारे में और उन्होंने जो किया उसके बारे में बहुत पढ़ा है, इसलिए यह जानना बहुत दिलचस्प था।