बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही मोदी सरकार, एकजुट होकर कृषि-किसान को बचाना होगा अन्यथा देर हो जाएगी : अलका लांबा

  • September 23, 2020
  • 1 min read
पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही मोदी सरकार, एकजुट होकर कृषि-किसान को बचाना होगा अन्यथा देर हो जाएगी : अलका लांबा

नई दिल्ली । मोदी सरकार द्वारा किसानों को लेकर लाये गए अध्यादेश का देशभर में भारी विरोध हो रहा है । संसद से लेकर सड़क तक राजनैतिक दल, किसान संगठन और किसान अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं। हालांकि भाजपा अध्यादेश को किसानो के हित मे बता रही लेकिन विरोध दिन व प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । कांग्रेस की चर्चित प्रवक्ता अलका लांबा ने मोदी सरकार पर किसानो को लेकर बड़ा हमला किया है।  अलका लांबा ने कृषि व किसान को बचाने की लड़ाई लड़ने का आव्हान लोगों से किया है । अलका लांबा ने मोदी सरकार पर पूंजीपतियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- भारत कृषि प्रधान देश है, किसानों के बिना देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती, #RSS_BJP की सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर किसान विरोधी कानून बना रही है, तानाशाही पर उतारू है, गांव से लेकर शहर तक के लोगों को एकजुट होकर लड़ना होगा, कृषि एवं किसान को बचाना होगा, अन्यथा देर हो जाएगी.

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- काँग्रेस ने किसानों को सदा सम्मान-संसाधन दिये, आधुनिक खेती के अवसर दिए, उनके मुद्दों/मांगों को सुनकर हमेशा निर्णय लिए. 2014 में अच्छे दिन के झांसे में आकर युवाओं-किसानों ने खुद के पैर पर जैसे कुल्हाड़ी मार ली हो, लेकिन अभी भी वक़्त है, एक होकर लड़ना होगा, तानाशाह सत्ता को चेतना होगा.