बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 19, 2024
दिल्ली-एनसीआर

सावधान! दिल्ली में होली के दिन दोपहर इतने बजे तक नहीं मिलेगी मेट्रो

  • March 6, 2020
  • 1 min read
सावधान! दिल्ली में होली के दिन दोपहर इतने बजे तक नहीं मिलेगी मेट्रो

अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं सावधान, होली के दिन दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, 10 मार्च को होली के त्योहार के दिन दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। वहीं, दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी लाइनों पर पूर्व की तरह मेट्रो ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। रंगों के त्योहार होली पर मेट्रो में स्वच्छता और सुरक्षा को देखते हुए डीएमआरसी की तरफ से हर साल यह व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त, मेट्रो फीडर सर्विस दोपहर तक संचालित नहीं होंगी। दोपहर 2 बजे के बाद यह भी आम दिनों की तरह सामान्य रूप से संचालित होगी।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ ही अन्य सरकारी कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों को आदेश जारी किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी अपने यहां बायोमीट्रिक हाजिरी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे अधिक हाथों से होता है। बायोमीट्रिक हाजिरी में हाथों की ऊंगलियों का इस्तेमाल होता है, जिससे इस वायरस के फैलने का खतरा रहता है। इस वजह से गुरुवार को दिल्ली सरकार ने सभी विभागों, अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में जहां भी बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था है, उसे अगले आदेश तक रोक दिया है। सरकार का कहना है कि इस प्रयास से वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा। दिल्ली मेट्रो ने भी मेट्रो मुख्यालय, डिपो समेत उन सभी इमारतों में बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी है, जहां अब तक यह अनिवार्य था। साथ ही डीएमआरसी ने ट्रेनों की धुलाई को लेकर भी सक्रियता बढ़ा दी है। ट्रेन की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेट्रो स्टेशन परिसर में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। क्योंकि मेट्रो में सबसे अधिक भीड़ होती है और यहां से संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक होता है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली मेट्रो ने कमर कस ली है। इस संबंध में डीएमआरसी की ओर से वायरस संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मेट्रो स्टेशनों पर कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देने, मेट्रो परिसर को अधिक साफ रखने, दिल्ली मेट्रो कर्मचारियों को जागरूक करने सहित कई दूसरे काम शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय, चांदनी चौक, नई दिल्ली सहित कई दूसरे मेट्रो स्टेशनों पर लगी डिजिटल स्क्रीन पर कोरोना वायरस संबंधी जानकारी दी जाएगी। वायरस की रोकथाम के लिए क्या करें और क्या न करें यात्रियों को बताया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली पर हुड़दंग करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। डीयू प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में डीयू के नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि यदि किसी छात्र ने होली या इससे पूर्व कॉलेज, हास्टल परिसर या कक्षा में किसी तरह की अभद्रता की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीयू ने इस बाबत हाल ही में एक बैठक की थी जिसमें पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ महिलाओं की सुरक्षा, यातायात व अन्य विषयों पर बात की। डीयू ने इस बाबत डीटीसी और मेट्रो से भी सहयोग की अपेक्षा की है।