बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

RSS प्रमुख पर मौलाना तौकीर का पलटवार, बोले- ‘देश का हर नागरिक हिंदुस्तानी तो है पर हिंदू नहीं’

  • January 22, 2020
  • 1 min read
RSS प्रमुख पर मौलाना तौकीर का पलटवार, बोले- ‘देश का हर नागरिक हिंदुस्तानी तो है पर हिंदू नहीं’

बरेली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश के हर नागरिक को हिंदू कहना गलत है। सभी नागरिकों को हिंदुस्तानी तो कहा जा सकता है, लेकिन हिंदू नहीं।

https://youtu.be/DvvkTGNg4zI

देश में हर धर्म की अपनी अलग पहचान है। संघ प्रमुख भागवत ने रविवार को बरेली में दिए अपने बयान में कहा था कि हिंदुओं को उनकी पूजा पद्धति से न देख जाए, बल्कि जो हिंदुस्तान में रह रहा है वह हिंदू हैं। इस पर मौलाना तौकीर ने नाइत्तफाकी जताते हुए टिप्पणी की है। मंगलवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन आदि तमाम धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं।

https://youtu.be/96l24YvyyKs

सभी अपनी मजहबी पहचान के साथ जिंदगी गुजारते हैं, इसलिए हिंदू मुसलमान नहीं हो सकता और मुसलमान हिंदू नहीं हो सकता। जनसंख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए इस्लाम में नसबंदी को नाजायज करार दिया गया है। अलबत्ता मंसूबाबंदी की जा सकती है। मुस्लिमों के बारे में यह कहना कि वे 25-25 बच्चे पैदा करते है, तो यह गलत है। कांग्रेस हुकूमत में नसबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि तब मुफ्ती आजम हिंद ने नसबंदी के खिलाफ फतवा भी दिया था। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हम देश के टुकड़े नहीं चाहते। देश के टुकड़े तो हिंदुस्तानी हुकूमतों ने किए।