बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

मायावती के खास अफसर रहे नेतराम पर बड़ी कार्यवाही, 230 करोड़ रुपए की सम्पत्तियाँ अटैच

  • September 25, 2019
  • 1 min read
मायावती के खास अफसर रहे नेतराम पर बड़ी कार्यवाही, 230 करोड़ रुपए की सम्पत्तियाँ अटैच

नई दिल्ली | बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के सचिव रहे नेतराम पर दिल्ली बेनामी निषेध ईकाई ने श्किंजा कसते हुए 19 संपत्तियों को अटैच कर दिया है. इन संपत्तियों की कीमत 230 करोड़ रुपए है. ये संपत्तियां दिल्ली, नोएडा, कोलकाता और मुंबई में हैैं. इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय ने मैसर्स रेवती सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड उसके निदेशक की 20.22 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.

https://www.youtube.com/watch?v=NamSGB_a5uo

नेतराम पर की गई कार्रवाई के दौरान जो खुलासे हुए उन्हें देखकर सब हैरान हैं. विभिन्न स्थानों पर इतनी मात्रा में बेनामी संपत्ति होना भ्रष्टाचार के प्रत्यक्ष प्रमाण की तरह है. बताया जाता है कि बसपा के शासनकाल में मायावती के सचिव रहे नेतराम की हैसियत व उनका कद इतना बड़ा था कि कैबिनेट मंत्रियों को भी उनसे पूछकर मायावती से मिलने की इजाजत मिलती थी. नेतराम उत्तर प्रदेश में आबकारी, चीनी उद्योग और गन्ना विभाग, स्टांप एवं पंजीकरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जैसे प्रमुखों के पद पर रहे थे.

https://www.youtube.com/watch?v=s0atfcJaZ3Y

इसी साल मार्च में नेतराम के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी और तब घर से 1.64 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी. इसके अलावा छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल, चार कारें और 300 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए थे.