बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का वायदा, ‘ सत्ता में आये तो सरकारी दफ्तरों में नही लगेगी RSS की शाखा’

  • November 13, 2018
  • 1 min read
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का वायदा, ‘ सत्ता में आये तो सरकारी दफ्तरों में नही लगेगी RSS की शाखा’

नई दिल्ली । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा-पत्र में पार्टी का ‘नरम हिन्दुत्व’ वाला चेहरा पेश करने का प्रयास किया गया है इसलिए भगवान राम, नर्मदा, गौवंश और गौमूत्र का उल्लेख किया गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आए तो सरकारी दफ्तरों और परिसर में आरएसएस की शाखा नहीं लगेगी। इतना ही नहीं अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सरकारी फैसला वापस ले लेगी जिसमें सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस की शाखा में जाने की इजाजत दी गई थी।
https://youtu.be/T73SOwsBk6s

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर ने विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा पत्र (वचन पत्र) में सत्ता में आने पर चित्रकूट से शुरू होने वाले राम पथ गमन (भगवान राम द्वारा वनवास के दौरान तय किया गया रास्ता) का प्रदेश की सीमा तक निर्माण करने का भी वादा किया है । इसके साथ ही प्रदेश की जीवनरेखा पवित्र नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए मां नर्मदा न्यास अधिनियम लाकर नर्मदा नदी के परिक्रमा पथ पर 1100 करोड़ रुपयों की लागत से विश्रामस्थलों के निर्माण करने की भी घोषणा की गई है।