बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश और मिजाेरम में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने किया रिकॉर्ड मतदान

  • November 28, 2018
  • 1 min read
मध्य प्रदेश और मिजाेरम में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने किया रिकॉर्ड मतदान

नई दिल्ली | मध्य प्रदेश और मिजोरम में आज हुए विधानसभा चुनावों में लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के लिए मतदान आज शाम पांच बजे समाप्त हो गया और पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं में से लगभग 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मिजोरम में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार आठ प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
https://www.youtube.com/watch?v=hHeTnGc0evI

भाेपाल से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शाम पांच बजे बाद भी राज्य में अनेक मतदान केद्रों में लंबी कतारें लगी हुई थी। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक समूचे प्रदेश में 74.61 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है और अभी यह प्रतिशत और बढ़ने के आसार हैं। राज्य के निमाड़ मालवांचल के अलावा बालाघाट, छिंदवाड़ा और शाजापुर में 75-75 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है। राजधानी भोपाल में लगभग साठ फीसदी मतदान हुआ। अभी सभी स्थानों से अंतिम आंकड़े आना शेष है।