बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

मुख़्तार अंसारी को जेल में जहर देकर मारने का प्रयास, समर्थको में बेचैनी, हालत स्थिर

  • January 9, 2018
  • 1 min read
मुख़्तार अंसारी को जेल में जहर देकर मारने का प्रयास, समर्थको में बेचैनी, हालत स्थिर

लखनऊ | बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी काे दिल का दाैरा पड़ा है। इस दाैरान मिलने पहुंची उनकी पत्नी काे भी सदमा लग गया, उनकी भी हार्ड अटैक से हालत बिगड़ गई। दाेनाें काे गंभीर हालात में बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्राें के मुताबिक अंसारी दंपत्ति की हालत सीरियस हाेने के चलते बांदा से लखनऊ रेफर किया गया है। वहीँ मुख्तार के परिवार ने जेल प्रशासन पर जहर देकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है | हालाँकि जेल मंत्री ने इससे इनकार किया है |

बताया जा रहा है कि सुबह अचानक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ा । जेल में तैनात डॉक्टर आनन-फानन में उसे ऑक्सीजन लगाकर जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल से उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया । ट्रॉमा सेंट में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से अब उसे लखनऊ लाया जा रहा है। मुख्तार अंसारी को लगभग आठ महीने पहले ही बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। मुख्तार अंसारी अभी मऊ विधानसभा से बीएसपी विधायक है। इससे पहले उसे लखनऊ जेल से उन्नाव जेल भी ले जाया गया था। आज उसकी पत्नी उनसे मिलने पहुंची थीं। उसके सामने ही मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा। पति की हालत देखकर पत्नी को भी दिल का दौरा पड़ गया ।

बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार का आरोप है कि अंसारी को चाय के साथ कुछ दिया गया है | चाय पीने के बाद ही उनकी तबियत ख़राब हुई है | मुख्तार अंसारी के परिवार के आरोप की सच्चाई जानने में भी पुलिस की ख़ुफ़िया यूनिट जुट गयी है | सवाल यह भी है कि अफसा अंसारी अाैर मुख्तार अंसारी ने जेल में मुलाकात के दाैरान जाे चाय पी थी कहीं उस चाय में ताे जहर नहीं म‌िलाया गया था। क्याेंक‌ि दाेनाें काे चाय पीने के बाद ही द‌िल का दाैरा पड़ा था। जांच में अगर एेसा कुछ सामने अाता है ताे बांदा जेल प्रशासन भी जांच के घेेरे में अाएगा। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी उनके स्वास्थ्य की पल पल की जानकारी ले रहे हैं | लखनऊ में उनके समर्थको का जमावड़ा बढता जा रहा है | यूपी में लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और पल पल की खबर लेना छह रहे हैं | सूबे में राजनैतिक सरगर्मियां भी तेजी से बड गयी हैं |
https://www.youtube.com/watch?v=JY9ZT6nCXG0