बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष समाज

नई दिल्ली में लेडी डॉन गिरफ्तार, 60 हजार में मर्डर और 40 हजार में तुड़वाती थी हाथ-पैर, पढ़कर चौंक जाएंगे आप-

  • August 19, 2018
  • 1 min read
नई दिल्ली में लेडी डॉन गिरफ्तार, 60 हजार में मर्डर और 40 हजार में तुड़वाती थी हाथ-पैर, पढ़कर चौंक जाएंगे आप-

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में महिला डॉन गिरफ्तार की गई है जिसके कारनामे से लोग भौचक हैं ।दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में आतंक का पर्याय बन चुकी 62 वर्षीय लेडी डॉन बशीरन उर्फ मम्मी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बशीरन 13 साल से फरार थी। वह अपने आठ बेटों और आठ नाबालिग पोतों के साथ मिलकर गैंग चलाती थी।

संगम विहार पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस गैंग के सभी सदस्यों पर 117 हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी झपटमारी, एर्म्स एक्ट, लूट और झगड़े के केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है और अब लेडी डॉन पर पुलिस मकोका लगाने की तैयारी कर रही है। शुक्रवार को एसएचओ उपेंद्र व एसआई विवेक को सूचना मिली कि बशीरन संगम विहार आने वाली है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने देर रात 12.10 बजे बशीरन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया।

सुपारी लेकर हत्या की थी-
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया के अनुसार, नवंबर 2017 में संगम विहार थाना पुलिस को जंगलों में एक शव मिला था। शव की पहचान अमेठी निवासी मिराज के रूप में हुई थी। जनवरी में पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा, जिसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। नाबालिग ने बताया कि उसके साथ वारदात को अंजाम देने में आकाश, नीरज और विकास साथ थे।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि इस हत्या के लिए लेडी डॉन बशीरन ने 60 हजार रुपये की सुपारी ली थी। मिराज मुन्नी बेगम का सौतेला भाई था, जिसने उसकी हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस ने बशीरन की तलाश शुरू की, लेकिन वह अपने घर से फरार थी। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है, लेकिन उसके अपराधों की सूची को देखते हुए उस पर मकोका लगने की तैयारी कर रही है।

60 हजार में हत्या, 40 में तुड़वाती थी हाथ-पैर-
संगम विहार से शुक्रवार देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ी कुख्यात लेडी डॉन बशीरन ने बीते 20 साल में सैकड़ों नाबालिगों के सहारे जुर्म की दुनिया में अपना साम्राज्य खड़ा किया था। हत्या, मारपीट और धमकी देने जैसे अपराधों के लिए उसकी क्राइम रेट लिस्ट भी तय थी। हत्या के 60 हजार, हाथ-पैर तुड़वाने के लिए 40 हजार और धमकी देने के लिए वह दस हजार रुपये लेती थी।

पुलिस के अनुसार, 62 वर्षीय लेडी डॉन बशीरन को अदालत ने आठ माह पहले भगोड़ा घोषित कर दिया था। दक्षिणी जिला पुलिस के हत्थे चढ़ी बशीरन पर अब मकोका लगाने की तैयारी चल रही है। अपराध की दुनिया में उतर चुके बशीरन के बेटों और आठ नाबालिग पोतों की तलाश में भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

एक इशारे पर वारदात-
बशीरन 90 के दशक में परिवार के साथ संगम विहार आकर रहने लगी थी, यहां उसने अवैध शराब बेचनी शुरू कर दी, उसने अपने नाबालिग बेटों को भी इस धंधे में शामिल कर लिया। यही नहीं, उसने इलाके के 8 से 12 साल के बच्चों को भी चरस और गांजे की आदत डालकर अपने गिरोह में शामिल कर लिया। नाबालिग उसके एक इशारे पर वारदात कर देते थे। इनके सहारे उसने पूरे संगम विहार पर कब्जा जमा लिया। देखते ही देखते उसने अवैध वसूली, शराब तस्करी, लूट, झपटमारी और सुपारी किलिंग के सहारे अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया।

पाइप लाइनों पर भी कब्जा जमाया-
एक स्थानीय निवासी की मानें तो बशीरन का आतंक ऐसा है कि इलाके में रहने और सरकारी पानी का इस्तेमाल करने के लिए भी लोग उसे रुपये देते हैं। इलाके में जल निगम की पानी की पाइप लाइनों पर बशीरन का कब्जा है। वह लोगों से घंटों के हिसाब से पैसे वसूलती है। बशीरन के गिरोह ने कई सरकारी बोरवेल पर भी कब्जे कर रखे हैं। इनसे पानी भरने के लिए 700 से 1000 रुपये तक वसूले जाते हैं।

आगरा में हुआ जन्म-
बशीरन उर्फ मम्मी का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उसकी शादी 17 साल की उम्र में धौलपुर के मलखान से हुई थी। मलखान काम की तलाश में दिल्ली के गोविंदपुरी आया, लेकिन काम नहीं मिला। 90 के दशक में मलखान और बशीरन परिवार के साथ संगम विहार आकर बस गए। बशीरन के 12 बच्चे हैं, जिनमें आठ बेटे हैं, इन्हीं के दम पर उसने अपराध का साम्राज्य खड़ा किया।