बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
बाजार बिज़नेस ब्रेकिंग न्यूज़

#जियो देगी 501 रुपए में पुराने #फीचर फोन के बदले 4जी #स्मार्टफोन

  • July 5, 2018
  • 1 min read
#जियो देगी 501 रुपए में पुराने #फीचर फोन के बदले 4जी #स्मार्टफोन

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 15 साल बाद एक बार फिर से सस्ते हैंडसेट की पेशकश की है। इसके तहत महज 501 रुपये में उपभोक्ता 4जी स्मार्टफोन पा सकेंगे। अंबानी ने कंपनी के 41वें वार्षिक आम सभा में आज कहा कि ‘जियोफोन मानसून हंगामा’ पेशकश के तहत पुराने फीचर फोन को 501 रुपये में बदलकर उसकी जगह जियोफोन लिया जा सकेगा। इस पेशकश की शुरुआत 21 जुलाई से होगी।

इसके अलावा कंपनी ने 2,999 रुपये में जियोफोन-2 की भी पेशकश की है जिसमें क्वरटी कीबोर्ड दिया गया है। इसमें उपभोक्ता व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब आदि भी चला सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 15 साल पहले जुलाई 2003 में रिलायंस ने ‘मानसून हंगामा’ नाम से अनोखी पेशकश की थी। तब कंपनी ने महज 501 रुपये में मल्टीमीडिया हैंडसेट पेश किया था।