बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
राजनीति

जनसम्पर्क अभियान में बूथ से लेकर प्रदेश तक सबकी जवाबदेही : भाजपा

  • May 12, 2017
  • 1 min read
जनसम्पर्क अभियान में बूथ से लेकर प्रदेश तक सबकी जवाबदेही : भाजपा

लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक बार फिर घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष में शुरू किए गए जनसम्पर्क अभियान से संगठनात्मक, रचनात्मक, सृजनात्मक कार्यक्रमों की बूथ से लेकर प्रदेश तक सभी की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है।

बताया जा रहा है कि एक साल के लिए रखे गए 117 विस्तारकों ने जिलों में पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही 25 मई तक सेक्टर पर प्रवास करने वाले शताब्दी अल्पकालीन विस्तारकों ने भी सेक्टरों पर पहुंच कर जनसम्पर्क अभियान प्रारम्भ किया।
उन्होंने बताया कि सेक्टरों पर बूथ समितियों की बैठकों तथा चौपाल लगाकर सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया गया। जो लोग पहले भाजपा के सदस्य बन चुके थे, उनके मिस्डकॉल करने पर मोबाइल पर संदेश आ रहा है कि वह पहले ही सदस्य बन चुके हैं। इसलिए नए सिरे से प्रारम्भ हुए सदस्यता अभियान के लिए विस्तारक सदस्य बनाने में लग गए हैं।

जनसम्पर्क और सदस्यता के साथ ही रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यो के द्वारा पौधरोपण, रक्त परीक्षण, रक्तदान, जनकल्याण सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों की श्रृंखला से समाज के अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए विस्तारक अपना घर-द्वार छोड़कर प्रवास पर हैं।
प्रदेश मुख्यालय पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था प्रारम्भ हो चुकी है। क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही जनसम्पर्क अभियान में आयोजित होने वाले संगठनात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यक्रमों की जबाबदेही सेक्टर से प्रदेश तक तय कर दी गई है।