बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
जम्मू-कश्मीर

मोदीराज : पाक की गोलीबारी में जवान शहीद, 2 लोगों की भी मौत

  • January 20, 2018
  • 1 min read
मोदीराज : पाक की गोलीबारी में जवान शहीद, 2 लोगों की भी मौत

जम्मू | मोदी सरकार में सीमा पार से फायरिंग और हमले की घटनाएँ लगातार बड रही हैं | मोदीराज में कांग्रेस से ज्यादा सैनिक शहीद हो चुके हैं | अब एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से शनिवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे तीन जिलों में गोलियां चलायी गईं जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है | पाकिस्तानी गोलाबारी में आज एक बच्चे सहित दो लोगों की भी मौत हो गयी | 23 साल के शहीद जवान का नाम मनदीप सिंह जो कृष्‍णा घाटी सेक्टर में तैनात था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए गांवों को निशाना बनाते हुए पूरी रात गोलाबारी की और गोलियां दागी |

बुधवार रात से जारी है फायरिंग-
पाकिस्तान बुधवार रात से भारतीय क्षेत्र को निशाना बना रहा है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की | रेंजर्स ने बीएसएफ की 45 चौकियों और दर्जनभर गांवों को निशाना बनाया | सीमा पार से भारी गोलीबारी की गयी तथा 82 और 52 एमएम के मोर्टार बम दागे गये, जिसमें बीएसएफ के जवान जगपाल सिंह शहीद हो गये और दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं | सिंह (49) यूपी के बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे. सिंह बल की 173वीं बटालियन की अल्फा कंपनी में तैनात थे. गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गये, जबकि 27 लोग जख्मी हो गये | इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार की रात भी सीमा पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और दो नागरिक मारे गये थे |

घर छोड़ने को लोग मजबूर-
जानकारी के अनुसार, सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले 8,000-9,000 लोग सुरक्षित जगहों पर चले गये हैं और उनमें से ज्यादातर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं | वहीं 1,000 से ज्यादा लोग आर एस पुरा, सांबा और कठुआ क्षेत्रों में बने शिविरों में रह रहे हैं | भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू में नियंत्रण रेखा से लगे हुए इलाकों में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है |