बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
गुजरात ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

#भारत-#पाकिस्तान में दोस्ती और शांति के लिए आगे आईं पीएम मोदी की पत्नी #जशोदा बेन !

  • June 24, 2018
  • 1 min read
#भारत-#पाकिस्तान में दोस्ती और शांति के लिए आगे आईं पीएम मोदी की पत्नी #जशोदा बेन !

कलीम सिद्दीकी –
19 जून को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से निकली “भारत पाक मैत्री एवं शांति यात्रा” कलोल , मेहसाणा होते हुए शीही पहुँचकर S.R. इंजीनियरिंग कॉलेज में रात्रि विश्राम किया प्रातः 7 बजे बलिस्ना गाँव से एक किलो मीटर पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन पदयात्रा में कुछ समय के लिए शामिल हुईं तो लोकल चैनलों पर सुर्खियाँ बन गई | जसोदाबेन न केवल शामिल हुईं बल्कि यात्रियों का स्वागत कर विश्व शांति का सन्देश भी दिया जसोदा बेन ने कहा कि “इन यात्रियों को मैं बधाई देती हूँ जो विश्व शांति चाहते हैं मैं भी भगवान से प्रार्थना करती हूँ इन यात्रियों की प्रार्थना कुबूल हो” जसोदा बेन ने सरहद पर सैनिकों की हत्याओं को भी गलत बताया साथ ही किसी भी सैनिक की किसी भी सरहद पर हत्या न हो इसकी भगवान से प्रार्थना की . जसोदा बेन के साथ उनके भाई अशोक मोदी भी यात्रा के स्वागत के लिए आये थे | अलोक पाण्डेय ने भारत पाकिस्तान यात्रा जिंदाबाद , युद्ध नहीं शांति चाहिए, पूरी दुनिया में शांति कायम हो, परमाणु शस्त्र नष्ट करो, दक्षिण एशिया को परमाणु मुक्त घोषित करो जैसे नारे लगाये गए जिसे जसोदा बेन और अशोक मोदी ने समर्थन दिया |

आप को बता दें सोसिलिस्ट विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता एवं मेगसेसे अवार्ड से सन्मानित संदीप पाण्डेय की आगेवानी में 19 जून को भारत पाकिस्तान मैत्री एवं शांति यात्रा निकाली गई | अहमदाबाद पुलिस द्वारा अनुमति न मिलने पर पहले दिन पाण्डेय सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, छूटने के बाद गांधीनगर से दोबारा यात्रा शुरू की गई थी जो कल पाटन पहुंचेगी और 30 जून को भारत पाक सीमा नडाबेट पर समापन कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी 30 जून को समापन समारोह में बड़ी संख्या में सिविल सोसाइटी तथा राजनैतिक लोगों के शामिल होने की संभावना है |
संदीप पाण्डेय ने बताया “ पूरी यात्रा में अब तक केवल 3 से चार लोग ही ऐसे मिले हैं जिन्होंने यह कहा कि भारत पाक मित्रता हो ही नहीं सकती अधिकतर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और इस मुद्दे को समर्थन भी दिया” लिंच गाँव के जयंत भाई बारोट ने पहले तो कहा यह दोस्ती हो ही नहीं सकती लेकिन आगे कहा यदि हो जाये तो उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता | जयंत भाई यात्रा से प्रभावित होकर न केवल स्वागत किया बल्कि सभी यात्रियों को गन्ने का रस भी पिलाया |

पाण्डेय ने आगे बताया “मोदी सरकार के चार वर्षीय शासन के बाद जनता को समझ में आ गया है मुहं तोड़ जवाब देने वाली सरकार के पास भी कोई विकल्प नहीं है अब सही रास्ता यही है कि दोनों देश रिश्ते अच्छे करें इस यात्रा की सब से बड़ी उपलब्धि यही है कि इस मुद्दे को आम जनता और जसोदा बेन का समर्थन मिला” पाण्डेय ने बताया जब बलिसना गाँव यात्रा पहुंची तो लोगों ने ज़ोरदार स्वागत किया | इस गाँव में 100 से अधिक परिवार ऐसे हैं जिनकी रिश्तेदारियां पाकिस्तान में है लेकिन इन्हें पाकिस्तान का वीज़ा मिल पाना असंभव सा है” पाण्डेय ने जसोदा बेन द्वारा समर्थन दिए जाने को बड़ी उपलब्धि बताई |

कौशर अली सय्यद ने बताया “भारत पाक के रिश्ते बेहतर हों ऐसी ललक अधिकतर जनता में है लेकिन लोग पाकिस्तान का नाम लेने से डरते हैं क्योंकि राजनैतिक लाभ के लिए दोनों तरफ से एक दुसरे के विरोध का वातावरण बनाया गया सय्यद ने बताया मेरे रिश्तेदार भी पाकिस्तान में हैं बहुत पहले मेरे पिता पाकिस्तान गए थे वहां से उनके पास कुछ पाकिस्तानी करेंसी थी जिस वजह उन्हें जासूस बताकर गिरफ्तार कर लिया गया था हालाँकि कुछ साबित नहं हुआ और छोड़ना पड़ा आम जनता किसी उलझन में नहीं पड़ना चाहती है इसिय पाकिस्तान का नाम आते ही खामोश हो जाति है” | पदयात्रा के साथ कुछ मांगो पर हताक्षर अभियान चलाया जा रहा है लोग उत्साह के साथ एक आशा और उम्मीद से दस्तखत कर रहे हैं कि एक दिन सरहद पर दोनों देश के सैनिक एक दुसरे पर गोलियां नहीं चलेंगी और भारत पाक रिश्ते बेहतर होंगे इस मुद्दे को जसोदा बेन और अशोक भाई मोदी ने हस्ताक्षर पदयात्रियों की मांगों का समर्थन भी किया |