बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 26, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

भारत की दो टूक-‘वायुसेना के पायलट को फौरन रिहा करे पकिस्तान’, दोनों देशों में तनाव चरम पर

  • February 27, 2019
  • 1 min read
भारत की दो टूक-‘वायुसेना के पायलट को फौरन रिहा करे पकिस्तान’, दोनों देशों में तनाव चरम पर

नई दिल्ली । भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के हिरासत में भारतीय वायुसेना के पायलट को लेकर इस्लामाबाद से फौरन रिहा करने को कहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से कहा है कि वह पायलट को सुरक्षित वापस भेजे। भारत ने कहा कि पाकिस्तान इस बात को सुनिश्चित करें कि वायुसेना के पायलट को हिरासत में किसी तरह का नुकसान न पहुंचाया जाए ।

https://youtu.be/CKf8Bp0MqwM

गौरतलब है कि इससे पहले भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे पाकिस्तानी जेट विमान को भारतीय वायुसेना की तरफ से मार गिराए जाने के बाद एक भारतीय पायलट लापता था। यह जानकारी बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान के उन दावों के बाद दी, जिनमें उसने ‘अपने वायुक्षेत्र में रहकर नियंत्रण रेखा के पार हमले करने’ की बात कही थी। बालाकोट में आतंकवादी अड्डे को भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव इस वक्त चरम पर नजर आ रहा है।