बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगढ के फर्जी मेडिकल इंस्टिट्यूट PIMS के खिलाफ हिन्दू वाहिनी ने खोला मोर्चा, CMO को कार्यवाही के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम

  • August 10, 2019
  • 1 min read
अलीगढ के फर्जी मेडिकल इंस्टिट्यूट PIMS के खिलाफ हिन्दू वाहिनी ने खोला मोर्चा, CMO को कार्यवाही के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम

अलीगढ | शहर के धोर्राह-क्वार्सी बाईपास स्थित प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एन्ड हॉस्पिटल के फर्जीवाड़े के खिलाफ हिन्दू छात्र वाहिनी ने मोर्चा खोल दिया है | वाहिनी ने शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही के लिए सीएमओ को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है |

https://youtu.be/e0JswjooCBE

हिन्दू छात्र वाहिनी के संस्थापक अध्यक्ष छात्र नेता आदित्य पंडित ने सीएमओ को दी शिकायत में कहा है कि धोर्राह-क्वार्सी बाईपास स्थित प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एन्ड हॉस्पिटल बिना किसी मान्यता और मानक के विभिन्न मेडिकल कोर्स कराने के नाम पर छात्रों से ठगी कर रहा है और उनके भविष्य को बर्बाद कर रहा है | पत्र में हार्ट सेण्टर के नाम पर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का भी जिक्र किया है | आदित्य ने कहा है कि हॉस्पिटल में अयोग्य लोगों द्वारा इलाज होता है और मरीजों से ठगी की जा रही है |

https://www.youtube.com/watch?v=bZN306P5igY

आदित्य ने कहा कि सीएम योगी जी तक मामले की शिकायत करेंगे | शिक्षा माफिया छात्रों से ठगी कर रहे हैं, अलीगढ में ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे | उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एन्ड हॉस्पिटल को बंद कराकर रहेंगे |