बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज संस्कृति

‘#प्रिंट #मीडिया’ ने बचा रखी है #पत्रकारिता की विश्वसनीयता, संगोष्ठी में दिशा एवं दशा पर हुआ #चिंतन

  • June 1, 2018
  • 1 min read
‘#प्रिंट #मीडिया’ ने बचा रखी है #पत्रकारिता की विश्वसनीयता, संगोष्ठी में दिशा एवं दशा पर हुआ #चिंतन

अलीगढ | हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब द्वारा ‘व्यवस्था दर्पण’ पत्रिका के कार्यालय में ‘वर्तमान पत्रकारिता : दिशा और दशा’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया | संगोष्ठी से पहले सेंटर पॉइंट स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया | संगोष्ठी में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार और कवि हरीश बेताब ने कहा कि पत्रकारिता की दिशा और दशा को को बदलने का काम सिर्फ कलमकार ही कर सकते हैं | उन्होंने कहा कि समाज की दिशा और दशा भी पत्रकार ही बदल सकते हैं | वक़्त आ गया है कि अब हर चुनौतियों का सामना कर सार्थक तरीके से किया जाये | उन्होंने ‘माना कि हम हर शाम को ढलते ही रहेंगे, लेकिन हरेक सुबह को निकलते ही रहेंगे, हम पत्रकार हैं ‘सूर्य पुत्र’ अंधेरों के वध पर, जल रहे, जलते रहे, #जलते ही रहेंगे’ पंक्तियों के माध्यम पत्रकारों के पक्ष को रखा |

व्यवस्था दर्पण के संपादक जियाउर्रहमान ने कहा कि देश में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रति लोगों में विश्वसनीयता का संकट घटा है लेकिन प्रिंट मीडिया ने लोगों की विश्वसनीयता को बचा रखा है | टीआरपी के खेल ने मीडिया समूहों को भटका दिया है | उन्होंने कहा कि मीडिया में काम कर रहे लोगों को सरकार प्रोत्साहन दे और उनके कल्याण के लिए योजनायें चलाये | उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता की दिशा और दशा चिंतनीय है सभी को एकजुट होकर इसपर मंथन करना होगा |

स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि मीडिया क्षेत्र में गुटबाजी पत्रकारिता की दिशा के साथ साथ दशा को भी भटका रही है | मीडिया क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर आपसी मनभेद दूर कर हितों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना होगा | स्वतंत्र स्तंभकार रोहिताश कुमार विक्की ने कहा कि पत्रकारिता में सच की की खोज ही प्राथमिकता होनी चाहिए, खबर की प्रमाणिकता होनी चाहिए ताकि पत्रकारिता का उद्देश्य सफल हो सके | उन्होंने मीडिया के विधि के पहलुओं पर भी अपनी राय रखी | संगोष्ठी का सञ्चालन हरीश बेताब ने किया | इस अवसर पर स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी, जियाउर्रहमान, रोहिताश कुमार विक्की, अब्दुल रईस एड, विशाल शर्मा, देवेन्द्र पाल सिंह, किरनपाल सिंह, एससी अस्थाना, राजा बाबू, तालिब मसर्रत आदि मौजूद रहे |