बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
विशेष हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में हिमपात मौसम ने फिर ली करवट, भारी बारिश का अनुमान

  • March 3, 2018
  • 1 min read
हिमाचल में हिमपात मौसम ने फिर ली करवट, भारी बारिश का अनुमान

नई दिल्ली| हिमाचल में मौसम फिर करवट बदलने लगा है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। निचले क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा में भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि जबकि मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में पांच मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। छह और सात मार्च को मौसम साफ रहेगा, जबकि आठ और नौ मार्च को दोबारा बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में शनिवार को चोटियों में बर्फबारी हुई। रोहतांग, कुंजुम दर्रा, बारालाचा, जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से ठंडक बढ़ गई है। खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहीं, एचआरटीसी ने बस चालकों को संवेदनशील रूटों पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। जिला चंबा और किन्नौर में भी शनिवार को बारिश का दौर जारी रहा। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई। राजधानी शिमला में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहे।

दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। शनिवार को शिमला में अधिकतम तापमान 15.9, ऊना में 28.6, नाहन में 24.3, सोलन में 20.0, कांगड़ा में 20.2, बिलासपुर में 19.8, सुंदरनगर में 20.5, भुंतर में 19.5, कल्पा में 12.0, चंबा में 14.8 और डलहौजी में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उधर, शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान – 1.0, कल्पा में 1.4, मनाली में 4.0, शिमला में 9.1, ऊना में 12.4, नाहन में 11.9, पालमपुर में 13.5, कांगड़ा में 11.5 और डलहौजी में 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।पर्यटकों को सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा की ओर न जाने की हिदायत दी है।