बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

हाथरस गैंगरेप : अस्पताल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे पीड़िता के परिजन, कांग्रेस और भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

  • September 29, 2020
  • 1 min read
हाथरस गैंगरेप : अस्पताल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे पीड़िता के परिजन, कांग्रेस और भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंगरेप पीड़ित युवती की दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। बेटी को इंसाफ और दोषियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर युवती के परिजन अब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार शाम को सफदरजंग अस्पताल में कैंडल मार्च निकालकर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की लड़ाई में उसके परिवार को मदद का भरोसा दिया। इसमें भीम आर्मी ने भी उनका साथ दिया।

परिजनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन इस मामले को दबाने के लिए लीपापोती की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किसी दूसरी जगह ले जाया गया है, लेकिन युवती के पिता और भाई को वहीं छोड़ दिया गया है, इसलिए वे सफदरजंग अस्पताल के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का शव उन्हें नहीं दिया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालात को काबू करने के लिए अस्पताल में दिल्ली पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है।

रिंग रोड को कर दिया था जाम-
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत की खबर मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में दिल्ली पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और रिंग रोड को कुछ समय के लिए जाम कर दिया था | इस दौरान प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे चंद्रशेखर आजाद रावण ने गैंगरेप पीड़िता का पोस्टमॉर्टम में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम कराने के लिए डॉक्टरों का एक विशेष बोर्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लड़की के साथ अत्याचार हुआ है, उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। रावण ने कहा कि जब तक दलित लड़की को इंसाफ नहीं मिल जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।