बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
उत्तर प्रदेश

हाथरस में चाचा चौधरी नमकीन के मालिक ने की करोडो की कर चोरी

  • February 24, 2018
  • 1 min read
हाथरस में चाचा चौधरी नमकीन के मालिक ने की करोडो की कर चोरी

हाथरस के चर्चित नमकीन ब्रांड चाचा चौधरी का सालाना टर्नओवर तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपये के आसपास का आंका गया है, जिसमें बड़े पैमाने पर कर चोरी हो रही थी। वैट के समय में वित्तीय वर्ष 2016-2017 में कंपनी का कारोबार कागजों में लगभग 70 करोड़ रुपये सालाना का दर्शाया गया था।
वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम के एडिश्नल कमिश्नर सीबी सिंह ने बताया कि अब इस मामले में मथुरा की टीम आगे की जांच कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करेगी।

फिलहाल अलीगढ़ और मथुरा की टीम छापे के दौरान मिले कागजातों के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। ये मामला करोड़ों रुपये की कर चोरी का है, जिसमें कोई रियायत बरतने का सवाल नहीं उठता है। नमकीन के उत्पादक जनता से कर की कीमत वसूल रहे थे, लेकिन उसे सरकारी खजाने में जमा नहीं किया जा रहा था इसलिए ये अपराध संगीन है। सीबी सिंह ने बताया कि इस कंपनी के कारोबार की कागजों पर जांच एक महीने पहले से हो रही थी। कंपनी के कामकाज पर नजर रखी जा रही थी। इसके बाद छापा कार्रवाई हुई है। कंपनी के कुछ ठिकानों पर बिल बुक, स्टाक बुक आदि कुछ नहीं मिली है।

अभी तक जो कागजात मिले हैं उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद कर और जुर्माना निर्धारण होगा। जीएसटी में नमकीन पर पांच फीसदी कर है। इस लिहाज से इस प्रकरण में करोड़ों रुपये की कर और जुर्माना वसूली होगी। होली से पहले कर और जुर्माने की रकम जांच कर बता दी जाएगी। मौके पर सीज किया गया लगभग एक करोड़ रुपये का माल कंपनी के मालिकों की सुपुर्दगी में ही दिया गया है। उसमें कोई खुर्द बुर्द का प्रयास किया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी