बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव : बुलंदशहर और हाथरस पर आज होगी BJP उम्मीदवार की घोषणा

  • March 22, 2019
  • 1 min read
लोकसभा चुनाव : बुलंदशहर और हाथरस पर आज होगी BJP उम्मीदवार की घोषणा

शुभम अग्रवाल/ अलीगढ़ । होली की शाम भाजपा ने 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बुलंदशहर और हाथरस लोक सभा क्षेत्र की पड़ोसी सीटों से उम्मीदवार घोषित किये गए, लेकिन बुलन्दशहर व हाथरस का नाम नही आया। भाजपा ने अलीगढ़ से वर्तमान सांसद सतीश गौतम को मौका दिया है। गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा ही प्रत्याशी होंगे । एटा से वर्तमान सांसद राजवीर सिंह राजू ही लड़ेंगे। मथुरा से वर्तमान सांसद सिने तरीका हेमा मालिनी, आगरा से प्रदेश सरकार के पशुधन विकास मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है। मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल उम्मीदवार घोषित किये गए हैं ।

https://youtu.be/-G7LaFk0Fmc

बुलन्दशहर और हाथरस में भाजपाईयों को यहां से प्रत्याशी घोषणा का कई दिनों से इंतज़ार है। अब कल तक इंतज़ार करना होगा। बताया जा रहा है कि हाथरस, बुलन्दशहर उर नगीना सुरक्षित सीट पर आज घोषणा हो सकती है ।

बताते चलें कि बुलन्दशहर पर सांसद भोला सिंह के अलावा पूर्व विधायक होराम सिंह, राधिका राजपूत, संजीव सूर्यवंशी टिकट के दावेदार हैं । वहीं हाथरस से राजेश दिवाकर के खिलाफ विधायक राजवीर दिलेर की बेटी मंजू दिलेर, अतुल बाल्मीकि सहित कई दावेदार हैं ।