बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
गुजरात

गुजरात चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, पीएम पहुंचे सी-प्लेन से धरोई डैम

  • December 12, 2017
  • 1 min read
गुजरात चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, पीएम पहुंचे सी-प्लेन से धरोई डैम

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है. वहीं मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर किया. यहां से पीएम मोदी सरदार ब्रिज से उड़ान भर अम्बा जी के दर्शन करने जाएंगे.

सोमवार को खुद पीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. पीएम ने लिखा था ”कल मैं साबरमती नदी से धरोई बांध तक सी-प्लेन के जरिए जाऊंगा उसके बाद मैं, मां अम्बा जी की प्रार्थना के लिए जाऊंगा. हमारी सरकार वायु, सड़कों और रेल कनेक्टिविटी के साथ जलमार्गों के इस्तेमाल के लिए प्रयास कर रही है. यह सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए है.”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के रोड शो को कल सुरक्षा कारणों से पुलिस द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण रद्द हो गया है. गुजरात की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है अब 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे.