बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

योगीराज : आगरा में युवती से सामूहिक बलात्कार, विरोध पर शरीर को जगह जगह जलाया

  • January 5, 2019
  • 1 min read
योगीराज : आगरा में युवती से सामूहिक बलात्कार, विरोध पर शरीर को जगह जगह जलाया

आगरा । सीएम योगी भले ही महिलाओं को सुरक्षा के लाख दावे करें और अपराधियों पर अंकुश की बात कहें लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है । सीएम योगी शुक्रवार को आगरा में थे और वहीं जिले में दरिंदगी की शर्मनाक वारदात सामने आ गयी । युवती से दरिंदो ने बलात्कार किया और विरोध करने पर माचिस से उसके शरीर को जलाया । इतना ही नही निर्वस्त्र युवती को फेंककर फरार हो गए । घटना ने जिले में सनसनी मचा दी है ।

https://youtu.be/QyoYjtnDKpA

अछनेरा के एक गांव में युवती के साथ सामूहिक दुराचार का मामला गुरुवार की शाम थाने पहुंचा। दो युवकों को युवती पहचानती है। तीसरे साथी का नाम उसे नहीं पता। एक दिन तक युवती आरोपियों की कैद में रही। विरोध पर आरोपियों ने उसे जलाया। युवती के हाथ पर फफोले पड़े हुए हैं। बाल भी झुलसे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जो तहरीर मिलेगी, उस पर मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

युवती ने पुलिस को बताया कि एक जनवरी की सुबह वह खेत पर जा रही थी। गांव के कन्हैया उसके दोस्त योगश सहित तीन लड़कों ने उसे दबोच लिया। घसीटकर खेत में ले गए। वहां उसके साथ दुराचार किया। उसे बंधक बनाकर रखा। विरोध पर जलती हुई माचिस की तीली से उसके हाथ जलाए। उसका कंधा जला दिया। बाल भी जलाए। रात के अंधेरे में उसे गांव के बाहर छोड़ गए। उसके पास कपड़े नहीं थे। वह एक धर्मशाला में छिपी रही। दूसरे दिन शाम को परिजन उसकी तलाश में भटक रहे थे। बहन की आवाज सुनकर उसने उसे पुकारा। तब वहां से बाहर आई। गुरुवार की शाम परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे।

https://youtu.be/kdMErjHLFqs

एसपी देहात पश्चिम अखिलेश नारायण ने इंस्पेक्टर से घटनास्थल का निरीक्षण करने को कहा। खुद भी मौके पर गए। सीओ अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे पीड़िता से बात करें। एसपी देहात पश्चिम ने बताया कि जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। पुलिस पीड़िता के बयान को सच मानकर चल रही है।