बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ से बिजनौर के पूर्व चेयरमैन जावेद आफताब गिरफ्तार

  • July 28, 2020
  • 1 min read
अलीगढ से बिजनौर के पूर्व चेयरमैन जावेद आफताब गिरफ्तार

अलीगढ | बिजनौर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन जावेद आफताब को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उनकी लम्बे समय से तलाश थी। बिजनौर पुलिस ने अलीगढ़ की थाना सिविल लाइन व क्वार्सी पुलिस की मदद से पूर्व चेयरमैन को नगला मल्लाह स्थित ग्रीन होम अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पूर्व चेयरमैन जावेद आफताब काफी दिनों से अलीगढ़ में अपनी बहन के यहां रह रहे थे। वह मूल रूप से बुल्ला का चौराहा बिजनौर के निवासी है। वह बसपा समेत सपा आदि पार्टियो से जुड़े रहे है। पिछले एक माह से जावेद आफताब अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र में नगला मल्लाह स्थित ग्रीन होम अपार्टमेंट में अपनी बहन के यहां रह रहे थे। उनकी तलाश में बिजनौर पुलिस सोमवार सुबह अलीगढ़ पहुंची। यहां थाना सिविल लाइन पुलिस व क्वार्सी पुलिस को साथ लेकर उनकी बहन के यहां पहुंची। पुलिस ने क्वार्सी की धौर्रा पुलिस चौकी पुलिस की मदद से पूर्व चेयरमैन को ग्रीनहोम अपार्टमेंट में छापा मारकर दबोच लिया।

कार्यवाहक थाना अध्यक्ष क्वार्सी चंचल सिरोही के मुताबिक बिजनौर पुलिस आई तो थी और दबिश के लिए मदद मांगने पर पुलिस उनके साथ भेजी गई थी। धौर्रा माफी चौकी के इंचार्ज अफसर खां ने बताया कि बिजनौर टीम ग्रीन होम अपार्टमेंट से बिजनौर के पूर्व चेयरमैन जावेद आफताब को गिरफ्तार कर लायी है। वह एक मामले में वांछित चल रहे है। बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन वर्ष 1990 में अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन को लेकर बिजनौर में हुए दंगों में जेल भी गये थे।