बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति समाज

कांग्रेस नेता को धमकाने में आज़म के बेटे विधायक अब्दुल्ला सहित तीन पर FIR, एक गिरफ्तार

  • July 16, 2019
  • 1 min read
कांग्रेस नेता को धमकाने में आज़म के बेटे  विधायक अब्दुल्ला सहित तीन पर FIR, एक गिरफ्तार

रामपुर | कांग्रेसी नेता फैसल लाला को धमकी देने के आरोप में पुलिस सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम सहित अन्य कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रविवार की रात सलीम कासिम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

गंज थाना क्षेत्र के सतूनेगंज निवासी कांग्रेसी नेता फैसल खां लाला ने गंज थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह सांसद आजम खां के राजनीतिक विरोधी हैं। उन्होंने आजम खां और उनके समर्थकों के खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज करा रखे हैं। इन मुकदमों से चिढ़कर विधायक अब्दुल्ला आजम, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू और डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम उनको आते-जाते समय रास्ते में धमकी दे रहे हैं। इनकी शह पर इनके समर्थक सोशल मीडिया पर अभद्रभाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आजम खां के नहीं बोलने की धमकी दी जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=yor062CRPVk

उनका आरोप है कि मुकदमा वापस लेने के लिए उनको धमकाया जा रहा है। उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया है। तहरीर के आधार पर गंज थाना की पुलिस ने विधायक अब्दुल्ला आजम, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू और डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2005 की धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रविवार की रात ही डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के आवास पर छापा कर उनको गिरफ्तार कर लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=buUFRN1bAhU

आजम के मीडिया प्रभारी शानू के घर भी दबिश –
फैसल खां लाला को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कई थानों की पुलिस ने आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के घर पर छापेमारी की। इसके अलावा उनकी कई रिश्तेदारियों में भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस का कहना है कि उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।